HIMACHAL NAZAR : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई दान दे रहा है. कोई CM RELIEF फंड में दान कर रहा है तो PM CARES में. केंद्र की तर्ज पर हिमाचल में सभी विधायकों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती की गई है.
कोरोना वायरस से जारी इस जंग में एक 91 साल की वयोवृद्ध महिला नारदू ने भी अपना सहयोग दिया है. यह महिला जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपलमंडल की रहने वाली हैं. महिला खुद दान देने के लिए उपमंडालिधकारी जोगिंद्रनगर के पास पहुंची.
महिला को सरकार की ओर वृद्ध पेंशन मिलती है. इस पेंशन के करीब 25 हजार रुपए नारदू देवी के अकाउंट में जमा थे. इसमें से 11 हजार रुपए नारदू देवी ने दान कर दिए, जो सबके लिए एक नजीर है. कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन है.
आर्थिक गतिविधियां करीब-करीब ठप पड़ चुकी हैं. ऐसे में हर किसी को आर्थिक या नैतिक सहयोग करना चाहिए, अगर आप पैसे नहीं दे सकते तो अपने आस-पास को खाना खिलाएं या राशन दें पर मदद जरूर करें.