HIMACHAL NAZAR | हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने HPU के ही टैगोर हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की डंडे से धुनाई कर दी. लड़के की धुनाई भी कोई अकेले में नहींं की गई और ना ही महिला और पुरुष मित्रों के साथ. लड़की बस अकेले ही हॉस्टल पहुंची और ‘गंदी बात’ करने वाले जमकर मजा छकाया.
दरअसल दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के टैगोर हॉस्टल में रहने वाले एक लड़के ने विश्वविद्याल के हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की कॉल किया है और फोन में उसके साथ loose talk की. अब लड़की सुबह होते ही हाथ में डंडा लिए टैगोर होस्टल पहुंच गई और वह भी अकेले. बस फिर क्या था लड़की ने गंदी बात करने वाले लड़के की ऐसी धुनाई की कि सब देखते रह गए. हालांकि इस मामले में हॉस्टल प्रशासन ने क्या फैसला लिया और लड़के के खिलाफ क्या कार्रवाई की इस बारे में जानकारी नहीं है.