HIMACHAL NAZAR :- हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई (CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION) जांच होगी। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबाई जांच के आदेश जारी किए हैं। यहां बता दें कि पटवारी के 1195 पदों के लिए 17 नवंबर को आयोजित भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में आ गई थी।
परीक्षा के बाद जहां कई सेंटर में एक ही अभ्यर्थी को दो रोलनंबर देने की बात सामने आई तो कुछ सेंटर में परीक्षार्थियों गलत जगह भेज दिया गया। यही नहीं, एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ जिसमें परीक्षा देने वालें कैंडिडेट्स का कहना था कि फोन से भी एग्जाम करवाया जा रहा है।
इतने विवाद के बाद भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सिर्फ इतनी स्टेटमेंट आई की एक-दो एग्जाम सेंटर में कुछ दिक्कतें आई थी जिसे की सुलझा लिया गया है। इसलिए पेपर रद्द नहीं किया जाएगा। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने एडवोकेट विनय शर्मा के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी।
अब हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से भर्ती परीक्षा के सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इसकी जानकारी अधिवक्ता विनय शर्मा ने अपने फेसबुक वाल पर दी है।